
जी. पी. दुबे
9721071175
कोचिंग टीचर के नाबालिक छात्रा से बनाया अवैध संबंध
कौशांबी 2 अक्टूबर 24.
कौशांबी से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां पर कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर नें शर्मनाक हरकत करते हुए एक नाबालिक छात्रा के साथ संबंध बनाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया |
जब लड़की की शादी तय हुई तो टीचर ने वह वीडियो छात्रा के ससुराल वालों के पास भेज दिया जिससे रिश्ता टूट गया |
अब वह वीडियो डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपया मांग रहा है |
मामला सैनी क्षेत्र का है जहां पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के जब 10 वीं में पढ़ती थी तब उसे गांव का ही एक युवक कोचिंग पढ़ाता था | इस दौरान उसने लड़की को अपनी प्रेम जाल में फंसा लिया, और उसने लड़की के साथ संबंध बनाते हुये उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसको अपने पास रख लिया |
लड़की की शादी तय होने पर वीडियो उसके ससुराल भेज कर रिश्ता तुड़वा दिया और अब उस वीडियो को डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपए मांग रहा है| उसके अलावा वह अपने साथ लड़की की शादी का दबाव बना रहा है, और ऐसा न करने पर पूरे घर वालों को मारने तथा एसिड फेकने की धमकी दे रहा है |
इस मामले में सैनी के थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला गंभीर है तथा मामले की जांच करवाई जा रही है उसी आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी |
