बहु चर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड में जांच के दौरान दो नाम और सामने आए

जी.पी. दुबे
9721071175

बहुत चर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड में दो नाम और आए सामने

बस्ती 3 अक्टूबर 24.
नगर थाना क्षेत्र के बहुत चर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड मे दो नाम और सामने आए हैं जिन्होंने लाश को ठिकाने लगाने में सहायता की थी |

पुलिस की जांच में दुबौलिया थाना क्षेत्र के उमरिया ग्राम के रहने वाले सोहन तथा कलवारी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर के रहने वाले अजय यादव का नाम शामिल है |
उपरोक्त दोनों आरोपी लग्जरी कार में बोरे रखकर लाश को नदी में ठिकाने लगाने में शामिल है |

फरार चल रहे पांचो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण ने 15 -15 हजार का इनाम घोषित किया है|

वहीं राणा नागेश सिंह के घर मिले सीसीटीवी फुटेज में आलू के पूरे को खाली करने के समय का फुटेज भी पुलिस को मिला है |
पुलिस के अनुसार उसे बोर में तथा एक अन्य बोर में शक्ति सिंह के लाश को भरकर फेंका गया था |
नामजद अभियुक्त में मनोज शुक्ला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है|

यहां बताते चलें कि शक्ति सिंह पुत्र रमेश प्रताप सिंह निवासी रानीपुर बेलाडी थाना नगर बस्ती की हत्या कर लाश को बोरे में भरकर दुबौलिया थाना क्षेत्र में सरयू नदी के तटबंध से पानी में फेंक दिया गया था |

लेकिन इसे संयोग कहे या अपराधियों का दुर्भाग्य की लाश तटबंधों के पत्थर को बाधने में लगे तारों में जाकर अटक गई और नदी का जल स्तर कम होने के कारण अभियुक्तों के मंसूबों पर पानी फिर गया |

पुलिस द्वारा लाश को बरामद करते हुए पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया |

जहां पर शक्ति सिंह के छोटे भाई ने लाश की पहचान कर 4 नामजद तथा एक अज्ञात के नाम हत्या करने का लिखित तहरीर नगर थाने में दिया |

जिसके आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक स्वर्गीय राणा किंकर सिंह के पुत्र नागेश सिंह तथा शैलेश सिंह, रवि सिंह, मनोज शुक्ला तथा एक अन्य अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी |

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अलावा एसओजी,स्वाट तथा सर्विलांस टीम को लगा दिया |

वहीं राणा नागेश सिंह की बहन ने 2 अक्टूबर को प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि उनके भाई को जबरदस्ती फसाया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *