जी. पी. दुबे
9721071175
टीचर की पत्नी की आशिकी बनी मौत का कारण
अमेठी 4 अक्टूबर 24.
अमेठी हत्याकांड बड़ा खुलासा हुआ है, जहां अध्यापक सुनील की पत्नी की आशिकी ने पूरे परिवार को मौत के मुंह में झोक दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यापक की पत्नी के आशिक चंदन ही पूरे परिवार के हत्या का जिम्मेदार है |
यही नहीं चंदन ने हत्या के पहले अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर लिखा कि पांच लोग मरने वाले हैं |
उसके बाद उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया|
घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है क्योंकि अध्यापक की पत्नी का अफेयर शादी से पहले ही चंदन के साथ चल रहा था | इस बीच उसकी शादी रायबरेली के सुदामापुरी गांव के रहने वाले सुनील के साथ हो गई, अध्यापक बनने के पहले पुलिस की नौकरी में थे |
शादी होने के बाद भी दोनों में वॉइस तथा वीडियो कॉल द्वारा बातचीत हुआ करती थी | जिसकी जानकारी अध्यापक सुनील को लग गयी |
उसके बाद अध्यापक की पत्नी ने चंदन के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि उससे हमें जान का खतरा है | अगर मेरे परिवार को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार चंदन होगा |
मामला दर्ज होने के बाद में चंदन और परेशान करने लगा जिससे सुनील ने अपना ट्रांसफर अमेठी करवा लिया |
लेकिन उसका आशिक चंदन यहां भी आ पहुंचा |
एक दिन वह अध्यापक के घर पहुंच गया और जमकर वाद विवाद हुआ |
तीन, अध्यापक की पत्नी को दो और बच्चों को एक-एक गोली मारकर उन्हें मौत के नींद सुला दिया |
इस बात का खुलासा खुद चंदन ने पुलिस के सामने किया है |