जी.पी. दुबे
97210 711 75
डीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशन तथा पटाखे की दुकान का निरीक्षण कर पीस कमेटी की बैठक की
बस्ती 5 अक्टूबर 24.
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने दुर्गा पूजा,दशहरा, दीपावली तथा छठ के त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशन तथा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटाखे की दुकानों का निरीक्षण किया |
उसके बाद पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए |
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म,वहां पर लगे सीसी कैमरा आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिया | इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, जीआरपी बस्ती के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह भी मौजूद रहे |
इसके पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी के साथ थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत पटाखे की दुकानों का निरीक्षण कर आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ मैं शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए | इस दौरान थाना अध्यक्ष महेश सिंह साथ में मौजूद रहे |
तत्पश्चात जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने क्षेत्राधिकार सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के मौजूदगी में थाना पुरानी बस्ती पर पीस कमेटी की बैठक की |
बैठक में उन्होंने सभी समुदायों के सम्मानित लोगों से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए कहा |
पीस कमेटी की मीटिंग के दौरान सभी समुदायों के सम्मानित नागरिक,पी आर ओ पुलिस अधीक्षक , सीनियर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अखलाक, चौकी इंचार्ज दक्षिण दरवाजा ओ. पी.मिश्रा, उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला सहित थाने के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |