
Gyan Prakash Dubey
हाइड्रोलिक फंसने से एयर इंडिया का विमान 150 मिनट हवा में तैरता रहा
हवा में उड़ने के पहले विमान की हर तरह से जांच पड़ताल की जाती है ताकि किसी तरह की कमी न रहे |
इसके बाद भी कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जहां पर पैसेंजर की जान को खतरा पैदा होता है उसे समय में पायलट के धैर्य और उसके सूझबूझ की परीक्षा होती है |
मुश्किल हालात में ही पायलट और क्रू मेंबर के अन्य सदस्यों की काबिलियत का भी पता चलता है |
ऐसा ही मामला आज उस समय हुआ जब तिरुचिरापल्ली से शारजाह के लिए शाम के 5:45 बजे रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के त्रिचि इंटरनेशल एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान में तकनीकी खामी की बात सामने आ गई |
विमान के पहिये में खराबी का पता चलते ही पायलट के साथ ही एयरपोर्ट पर तैनात लोगों के भी होश उड़ गए |
आनन-फानन में त्रिचि एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और एंबुलेंस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया |
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने त्रिचि एयरपोर्ट से शारजाह जाने के लिए उड़ान भरी थी |
विमान के टेक ऑफ करते ही पायलट के साथ ही क्रूम मेंबर को एयरक्राफ्ट में टेक्निकल ग्लिच होने की बात सामने आ गई | इसके बाद सभी के होश उड़ गए | इसके बावजूद पायलट ने अपने दिमाग को ठंडा रखते हुए विमान में सवार 141 पैसेंजर के बारे में सोचा | सभी लोगों की जान को सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता बन गई |
पायलट ने इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी | सूचना मिलते ही हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया |
बता दें कि हाइड्रॉलिक्स के फेल होने के कारण प्लेन काफी देर तक एयरपोर्ट के ऊपर ही चक्कर काटता रहा ताकि ईंधन को कम किया जा सके।
दरअसल, जब भी किसी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है, तो उसमें 25 फीसदी या उससे कम ईंधन होना चाहिए, ताकि लैंडिंग के दौरान विमान का वजन कम हो। साथ ही ईंधन के कारण किसी भी तरह का बड़ा हादसा न हो। एयर इंडिया के प्लेन में लैंडिंग के वक्त काफी ईंधन बचा हुआ था। हालांकि ईंधन को खत्म करने के लिए प्लेन काफी देर तक हवा में घूमता रहा। जब विमान का वजन तय निर्देशों के मुताबिक कम हो गया तो तब विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई गई।
बता दें कि करीब 2.5 घंटे तक प्लेन को हवा में ही गोल-गोल घुमाना पड़ा, तब जाकर प्लेन का ईंधन कम हो सका।
बहर हाल अब जबकि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो चुकी है और खतरा टल किया है तो यात्रियों सहित सभी ने राहत की सांस ली |



