
जी.पी. दुबे
97210 71175
आयोजक ने मीडिया को कहा असुर
लखनऊ 13 अक्टूबर 24.
लखनऊ के ऐशबाग रामलीला के आयोजक नें मंच से रामलीला के प्रोग्राम के कवरेज करने आए पत्रकारों को असुर की संज्ञा दी |
बोले कवरेज करना हो तो कीजिए नहीं तो जाइए,घर जाकर वीडियो देखिए |
बता दे की लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में हो रही रामलीला का लाइव कवरेज करने गए पत्रकार जो मंच के पास जाकर प्रोग्राम का कवरेज कर रहे थे के ऊपर समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल ने गुस्से से आग बबूला होते हुए पत्रकारों को असुर तक की संज्ञा दे डाली |
उनको अपने कार्यक्रम के आयोजन पर कितना घमंड था कि पत्रकारों को कार्यक्रम में आने तक के लिए मना कर दिया |
उसके बाद कवरेज करने आए पत्रकार वहां से निकल गए |
लेकिन कुछ समय के बाद ही समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल को अपनी गलती का एहसास हुआ या उनका घमंड चकनाचूर हो गया | उन्होंने पत्रकारों से अपने शब्दों को वापस लेते हुए माफी मांग डाली |



