
लव लफड़ा और खूनी अंत
बाराबंकी 18 अक्टूबर 24.
प्यार कभी भी, किसी से भी और कहीं भी हो सकता है |
ऐसा ही एक मामला सामने आया है | जहां चाची अपने भतीजे को ही दिल दे बैठी | दोनों की प्रेम कहानी 10 साल तक बिना किसी को कानों कान खबर लगे चलती रही |
इस दौरान दोनों ने जब भी मौका पाया तब-तब शारीरिक प्यास भी बुझाया |
लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि प्रेमी भतीजे ने प्रेमिका चाची को मौत की नींद सुला दी |
पुलिस ने हत्या के आरोप में पुलिस ने भतीजे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला असंद्रा थाना क्षेत्र में के एक गांव का है,जहां बीते दिन एक महिला की खेत में लाश मिली थी | जिसकी हत्या चाकू से गोदकर की गई थी |
महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी |
उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और इस दौरान पुलिस ने घर वालों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की | उसी दौरान पुलिस ने देखा कि महिला के भतीजे के हाथ में चोट लगी हुई थी, जिस पर पुलिस का शक गया और फिर पुलिस की जांच में भतीजे और उसके एक दोस्त का नाम सामने आया |
जब पुलिस को पुख्ता सबूत मिल गए तो पुलिस ने महिला के भतीजे और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो भतीजे ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसका चाची के साथ 10 साल से अफेयर चल रहा था |
इस दौरान दोनों के बीच लगातार शारीरिक संबंध भी बना रहे थे |
लेकिन जब शादी हो गई और वह चाची से पहले की तरह न मिल पा रहा था | ऐसे में चाची शारीरिक संबंध बनाने और पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगी और ऐसा ना करने पर उन दोनों के अवैध संबंध की जानकारी घर वालों को बता देने की धमकी भी दी |
जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ |
उसके बाद चाची से पीछा छुड़ाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी चाची को मारने का प्लान बनाया और प्लान के अनुसार चाची को खेत में बुलाया |
उसके बाद चाकू से मारकर चाची की हत्या कर दी | वारदात को अंजाम देते समय भतीजे के हाथ में चोट आई, जिसे छुपाने के लिए उसने एक्सीडेंट का रूप देते हुए बाइक में तोड़फोड़ भी की, ताकि किसी को शक न हो |


