बैंक में घुसा चोर गार्ड के होशियारी से पुलिस नें पकड़ा

जी. पी. दुबे

9721071175

बस्ती 19 अक्टूबर 24.
बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, पुलिस ने किया चोर गिरफ्तार

महराजगंज बस्ती में स्थित बड़ौदा-यूपी बैंक की शाखा में चोरी की कोशिश विफल रही, जब गार्ड की सूझबूझ से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब एक चोर बैंक की खिड़की में लगे लोहे के छड़ को काटकर अंदर घुस गया था।

बैंक में ड्यूटी पर तैनात गार्ड, जगदीश वर्मा, को कुछ असामान्य हरकत का शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आसपास के लोगों और पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर महराजगंज चौकी और कप्तानगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पर पुलिस को बैंक की लोहे की खिड़की कटी हुई मिली, लेकिन दरवाजे बंद होने के कारण पुलिस और स्थानीय लोग असमर्थ थे।

थाना प्रभारी कप्तानगंज, दीपक दुबे, अपनी टीम के साथ बैंक के अंदर दाखिल हुए और चोर को पकड़कर थाने ले गए। पकड़े गए चोर की पहचान रामतोल हरैया थाना क्षेत्र के खेमराजपुर निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति अक्सर इस बैंक के आसपास देखा जाता था।

पुलिस द्वारा चोर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *