Gyan Prakash Dubey

लखनऊ: बम धमकी से दहला प्रशासन, कई होटल्स और फ्लाइट पर सुरक्षा अलर्ट
लखनऊ, 27 अक्टूबर 2024:
फ्लाइट और स्कूलों के बाद अब लखनऊ के कई प्रमुख होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। राजधानी के राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फार्च्यून, कानपुर रोड के लेमन ट्री होटल, और होटल मैरिएट समेत कई अन्य होटलों को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वाड, और डॉग स्क्वाड टीम इन होटलों में जांच के लिए पहुंच गई।
धमकी देने वाले ने मेल में लिखा है कि होटल के परिसर में काले बैग में बम रखे गए हैं और उन्हें 55 हजार डॉलर (लगभग 45.6 लाख रुपये) की मांग पूरी न होने पर बम से उड़ाने की धमकी दी है। मेल में यह भी चेतावनी दी गई है कि बम निष्क्रिय करने की किसी भी कोशिश पर गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
फ्लाइट में बम की सूचना पर भी अलर्ट
उधर, बेंगलुरु से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 1821 में भी बम की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। एयरपोर्ट पर त्वरित बैठक बुलाकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। फ्लाइट में गहन सुरक्षा जांच की जा रही है, ताकि संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।
इस धमकी से शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


