दरोगा ने कहा चलोगी,उसने जवाब दिया पहले मेरे पति को जेल भिजवा दो

जी.पी.दुबे
97210 711 75

पहले मेरे पति को जेल भेजो

कानपुर 30 अक्टूबर 24.
कानपुर से कैरन कर देने वाला मामला सामने आया है |
जहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी और दरोगा पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है |
युवक का आरोप है की पत्नी और दरोगा के बीच बातचीत होती है | दोनों के व्हाट्सएप पर चैटिंग भी हुई, इसमें दरोगा ने लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए कहा तो पत्नी ने जवाब दिया कि पहले मेरे पति को जेल भिजवा दो |
शिकायत मिलने के बाद एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने एसीपी कर्नलगंज को जांच के आदेश दिए |

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला रेल बाजार थाने क्षेत्र का है |
जहां युवक ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 2023 में उसने लव मैरिज की थी | उसके बाद उसकी पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद होने लगा | पत्नी दहेज उत्पीड़न का केस कर अपने मायके चली गई | इस दौरान उसकी नजदीकियां दरोगा से बढ़ गई |
दरोगा ने उसके बाद दोनों की बातचीत कार्रवाई और फिर से वह अपने पति के साथ रहने आ गई |
युवक ने कहा जब उसकी पत्नी दोबारा आए तो उसके अंदर काफी बदलाव देखने को मिला | वह घंटे किसी से फोन पर बात करते रहती थी साथ ही मोबाइल पर चैट भी करती थी | युवक ने आगे बताया कि एक दिन जब उसने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया तो पाया कि वह ग्वालटोली थाने के एक दरोगा से बातचीत कर रही थी |
पढ़ने के बाद युवक नें सारे चैट और अन्य सबूत इकट्ठा किया |

वही मामले को लेकर एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार का कहना है कि युवक ने ग्वालटोली थाने तैनात एक उपनिरीक्षक पर आरोप लगाया है |
मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं,जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *