Gyan Prakash Dubey
पुलिसकर्मी बनकर कारोबारी को ठगा, दो एसी मंगवाकर बिना रुपये दिए फरार
नंदग्राम क्षेत्र में एक शातिर ठग ने पुलिसकर्मी बनकर कारोबारी तरुण सिंघल को ठगी का शिकार बनाया। शातिर ने खुद को विजयनगर थानाध्यक्ष बताते हुए तरुण सिंघल से दो 1.5 टन के स्प्लिट एसी मंगवाए और रुपये दिए बिना फरार हो गया।
तरुण सिंघल ने नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि 15 अक्टूबर को उन्हें एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को विजयनगर थानाध्यक्ष बताते हुए दो एसी की जरूरत बताई और डिलीवरी के लिए राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसायटी का पता दिया। उसने दावा किया कि रुपये वहीं घर से मिल जाएंगे।
तरुण सिंघल का ऑटो चालक मंसूर सिद्दकी दोनों एसी लेकर सोसायटी पहुंचा और दिए गए नंबर पर कॉल किया। शातिर ने चालक को सोसायटी गेट पर एसी रखकर एक प्लॉट पर 67 हजार रुपये लेने के लिए भेजा। लेकिन जब चालक वहां पहुंचा, तो कोई नहीं मिला। वापस आने पर एसी भी गायब थे, और शातिर का नंबर बंद आ रहा था।
शिकायत के बाद तरुण सिंघल विजयनगर थाने पहुंचे, जहां पता चला कि वहां किसी पुलिसकर्मी ने एसी मंगवाने की बात नहीं की थी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठग को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।