जी. पी. दुबे
तीन दिन बाद मिली मासूम बच्ची की लाश
भोपाल 27 सितंबर 24.
शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र के बाजपेई नगर मल्टी में रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या कर लाश छुपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है |
प्राप्त समाचार के अनुसार 5 वर्ष की मासूम बच्ची मंगलवार 24 सितंबर को घर से गायब हो गई और उसका कहीं पता नहीं चलता रहा था थक हार कर परिजनों द्वारा बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई |
और जब तीन दिन बाद बच्ची की लाश अतुल के घर की पानी की टंकी से बरामद हुई तो उसके शरीर से बदबू आ रही थी |
पुलिस अतुल को रफ्तार किया और कड़ाई से उसके साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि मंगलवार 24 सितंबर को मेरी मां और बहन दोपहर को काम पर चली गई |
उसे दिन मच्छरों से बचाव के लिए कॉलोनी में फॉगिंग हो रही थी जिसके कारण अधिकांश घरों के दरवाजे बंद थे और मैं अपने दरवाजे पर खड़ा था तभी वह बच्ची सामने जा रही थी जिसे मैंने अपने भांजि के साथ दोस्ती का हवाला देती हुई घर में बुला लिया |
और उसके साथ मैंने दुष्कर्म किया |वह घर जाकर यह बात किसी को बता ना दे इसलिए मैंने गला दबाकर उसकी हत्या करती है और लाश कोई चादर में लपेट के करके कोने में छुपा दिया |
जब माँ और बहन आई तो मैं उनसे यह बात बताई तो उन्होंने लाश को छुपाने में मेरी मदद की |
लेकिन उसके बाद जब बुधवार को लाश पर मक्खिया भिन-भिनाने लगी और हल्की बदबू आने लगी तो हमने लाश को पानी की टंकी में डाल दिया कि ना तो बदबू आएगी और ना लाश मिलेगी और ना हम पकड़े जाएंगे |
वहीं बुधवार को भारी पुलिस बल जब कॉलोनी का एक एक घर चेक करने लगा तभी अतुल को एहसास हो गया था कि वह लोग बच नहीं पाएंगे |
पुलिस द्वारा उसके घर को भी दो बार चेक किया गया परंतु लाश नहीं बरामद हुई |
बृहस्पतिवार को लाश से बदबू आनी चालू हो गई इस पर उसकी मां बसंती भाई घर में ढेर सारा फिनायल गिरा दिया कि चूहा मर गया है उसने सोचा की लाश की बदबू भी नहीं आएगी | लेकिन पड़ोसियों को जब बदबू महसूस हुई तो वह बच्चे की दादी को लेकर वहां पहुंच गए | उसके बाद पुलिस भी पहुंच गई और लाश बरामद हुई |
अतुल भोपाल भागने की फिराक में था और उसकी मां तथा बहन बच्ची के दादी के घर जाकर बैठ गई कि लोगों को उनके ऊपर शक ना हो |
लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल को गिरफ्तार कर लिया |
आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए अधिकांश समय बच्ची के घर वालों के साथ खुशी खोजने में ही बिताया |
वही जब बुधवार को लाश से बदबू आने लगी तो उन लोगों ने उसे पानी की टंकी में छुपा दिया |
आरोपियों का पहले प्लान था कि मौका मिलती ही लाश कहीं ले जाकर दूर ठिकाने लगा देंगे लेकिन उनको मौका नहीं मिला|
वहीं पुलिस का कहना है कि इसका पूरा घर अपराधी है और इसी कारण इसकी पत्नी मायके चली गई और अधिकांश समय वह मायके में बिताती है |