जी.पी. दुबे
97210 71175
पिता ने नाबालिक बेटी का सौदा 60 हजार में सौदा किया उसके बाद.
मुरादाबाद 4 अक्टूबर 24.
पैसों के लिए आदमी कितना गिर गया है कि उसको अच्छा बुरा कुछ भी नहीं नजर आ रहा है.. पैसों के लिए एक पिता नें अपनी 13 साल की बेटी का सौदा 60 हजार में कर दिया |
उसने जिस युवक से यह कहा वह भी सुनकर दंग रह गया |
बताते चलें कि पूरा मामला बनिया ढेर थाना क्षेत्र का है जहां एक पिता द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी को बेचने का सौदा किया | लड़की के पिता ने एक युवक से कहा कि 60 हजार दो और मेरी बेटी को ले जाओ |
युवक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी | उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिक के पिता और उसके दो सहायकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |