
जी.पी.दुबे
97210 71175
गरीबों की थाली से दूर हो रही सब्जियां
बस्ती 15 नवंबर 24.
सब्जियों की महंगाई ने उसे गरीबों की थाली से दूर कर दिया है |
प्याज रोटी खाना गरीबों के लिए कहावत बन गया है |
जहां गरीबों की प्याज 80 रुपए किलो बिक रही प्याज गरीबों को रुला रहा है,वही 600 रुपए किलो तक बिक रहा लहसुन आंख दिख रहा है |
बाजार में आलू 35 से 40 रूपये किलो, परवल 100 रुपए किलो, बैगन 60 रुपए प्रति किलो,लौकी 40 रुपए प्रति किलो,हरी मिर्च 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है |
टमाटर 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक और बैगन 80 प्रति किलो बिक रहा है |
गोभी इस समय 20 से लेकर 40 रूपये किलो तक है जो सब्जियों में इस समय सबसे सस्ती मार्केट में बिक रही है |
सब्जियों के महंगाई का सबसे ज्यादा असर आम आदमी, मजदूर और गरीबों पर पड़ रहा है |
हरा मटर, ब्रोकली जैसी सब्जियों के तरफ तो गरीब आदमी नजर उठा कर देख भी नहीं सकता |
साथ ही सब्जियों में प्रयोग होने वाला सरसों का तेल, मसाले भी गरीबों का बजट बिगाड़ रहे हैं |
मार्केट में अगर मटर की दाल ना हो तो गरीब के लिए दाल खाना तारे तोड़ लाने के बराबर है |


