महंगाई की मार ; गरीबों के थाली से दूर होती सब्जियां

जी.पी.दुबे
97210 71175

गरीबों की थाली से दूर हो रही सब्जियां

बस्ती 15 नवंबर 24.
सब्जियों की महंगाई ने उसे गरीबों की थाली से दूर कर दिया है |
प्याज रोटी खाना गरीबों के लिए कहावत बन गया है |
जहां गरीबों की प्याज 80 रुपए किलो बिक रही प्याज गरीबों को रुला रहा है,वही 600 रुपए किलो तक बिक रहा लहसुन आंख दिख रहा है |

बाजार में आलू 35 से 40 रूपये किलो, परवल 100 रुपए किलो, बैगन 60 रुपए प्रति किलो,लौकी 40 रुपए प्रति किलो,हरी मिर्च 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है |
टमाटर 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक और बैगन 80 प्रति किलो बिक रहा है |

गोभी इस समय 20 से लेकर 40 रूपये किलो तक है जो सब्जियों में इस समय सबसे सस्ती मार्केट में बिक रही है |

सब्जियों के महंगाई का सबसे ज्यादा असर आम आदमी, मजदूर और गरीबों पर पड़ रहा है |
हरा मटर, ब्रोकली जैसी सब्जियों के तरफ तो गरीब आदमी नजर उठा कर देख भी नहीं सकता |

साथ ही सब्जियों में प्रयोग होने वाला सरसों का तेल, मसाले भी गरीबों का बजट बिगाड़ रहे हैं |

मार्केट में अगर मटर की दाल ना हो तो गरीब के लिए दाल खाना तारे तोड़ लाने के बराबर है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *