
Gyan Prakash Dubey
झारखंड में भीषण सड़क हादसा: 12 की मौत, 24 से अधिक घायल
हजारीबाग 21 नवंबर 24.
बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में बृहस्पतिवार सुबह 6 बजे एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कोहराम मच गया।
कोलकाता से पटना जा रही “विशाल” नामक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे अब तक 6 लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई है। बताया गया कि वन वे सड़क पर सिक्स लेन निर्माण के दौरान सड़क अधूरी छोड़ने के कारण बस पलट गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग और गोरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। मृतकों में अधिकांश महिलाएं हैं।
घटना की सूचना पर पूर्व विधायक जानकी यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया। उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 सालों से चल रहा है, लेकिन 2 किलोमीटर सड़क का कार्य अब तक अधूरा है। इस लापरवाही के कारण यहां बार-बार हादसे हो रहे हैं। पेटी कांट्रेक्टर राज केसरी कंपनी को काम सौंपा गया है, लेकिन धीमी प्रगति और खराब निर्माण प्रबंधन की वजह से अब तक 20 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। बस के नीचे दबे शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोग निर्माण में लापरवाही को लेकर गुस्से में हैं और घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
घायलों को भिखारी गंज मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है |


