
भिखारी के वेश में आई महिला ने 1.55 लाख रुपये की चोरी की, सीसीटीवी में कैद
मुजफ्फरपुर, 11 जनवरी 2025
मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार दोपहर, भिखारी के वेश में आई एक महिला ने घर में घुसकर 1.55 लाख रुपये चुरा लिए। यह घटना राजन कुमार नामक व्यक्ति के घर में हुई, जो पूरी तरह सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पीड़ित राजन कुमार ने बताया कि महिला पीली साड़ी और शॉल ओढ़े हुए गेट के बाहर काफी देर तक खड़ी रही। उसने पहले दरवाजा खटखटाया और फिर दरवाजे के सुराख से हाथ डालकर गेट खोल लिया। घर के अंदर घुसने के बाद वह अलग-अलग कमरों में गई और मौका देखकर अलमारी से रुपये निकाल लिए।
राजन कुमार, जो पेपर कप का व्यवसाय करते हैं, ने कहा कि चोरी हुए रुपये एक हफ्ते की कमाई थी, जिन्हें बैंक में जमा करने की योजना थी। घटना के तुरंत बाद 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी गई और काजीमुहम्मदपुर थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
के लिए वंशिका की रिपोर्ट
