Gyan Prakash Dubey
मेरठ के जैद को सऊदी अरब की मक्का कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, परिवार में मचा कोहराम
मेरठ.
मुंडाली थाना क्षेत्र के रछौती गांव निवासी जैद को सऊदी अरब की मक्का स्थित अदालत ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। जैसे ही यह खबर जैद के परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।
👉जेद्दाह जेल में बंद है जैद
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जैद 15 जनवरी 2023 से सऊदी अरब की जेद्दाह सेंट्रल जेल में बंद है। जैद पर मादक पदार्थ की तस्करी का आरोप था, जिसके बाद मक्का की आपराधिक अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने जैद को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई। फिलहाल सजा को सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय की मंजूरी मिलनी बाकी है।
👉परिवार को दिया गया नोटिस
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने एसएसपी मेरठ को पत्र भेजकर परिवार को सूचना देने का निर्देश दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी देहात के आदेश पर मुंडाली थाना पुलिस ने जैद के घर जाकर नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है कि परिजन चाहें तो सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय और अदालत से संपर्क कर पैरवी कर सकते हैं।
👉परिवार की अपील
जैद के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे सऊदी अरब जाकर अपने बेटे की सजा के खिलाफ पैरवी करना चाहते हैं। उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और जैद को न्याय दिलाने में मदद करें।