
GYAN PRAKASH DUBEY
राजस्थान: पिता ने बेटी के प्रेम विवाह से आहत होकर रखा ‘ मृत्युभोज ‘, शोक पत्रिका छपवाकर समाज को दिया न्योता
ब्यावर, राजस्थान 11 दिसंबर 2024
राजस्थान के ब्यावर जिले के बदनोर क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम विवाह से आहत होकर उसे मृत घोषित कर दिया और शोक पत्रिका छपवाकर समाज को ‘मृत्युभोज’ के लिए आमंत्रित किया। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
बदनोर की निवासी विमला कुमारी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे और बेटी को घर वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन विमला ने अपने पिता जगदीश कुमार प्रजापत के साथ घर जाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस द्वारा बुलाने पर भी उसने अपने माता-पिता को पहचानने से मना कर दिया।
जगदीश कुमार, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं, ने कहा, “हमने बड़ी मेहनत से बेटी को पढ़ाया-लिखाया। बीए करने के बाद वह बीएड की पढ़ाई कर रही थी। मेरा सपना था कि वह अध्यापिका बने। लेकिन उसने गैर जाति में प्रेम विवाह कर लिया, जिससे हम पति-पत्नी गहरे सदमे में हैं।”
आहत पिता ने बेटी को मरा मानकर शोक पत्रिका छपवा दी और समाज के सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दी। इसके साथ ही घर पर बैठक रखकर ‘मृत्युभोज’ की रस्म भी पूरी की जा रही है।


