कथा आयोजक की बिजली की चपेट में आने से दुखद मृत्यु

जी.पी. दुबे
97210 71175

लाउडस्पीकर का तार जोड़ते समय कथा आयोजक की मौत

बस्ती 12 दिसंबर 24.
बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र से एक दुखद मामला प्रकाश में आया है |
जहां पर एमप्लीफायर का तार जोड़ते समय उसमें बिजली आ जाने के कारण कथा आयोजित की दुखद मृत्यु हो गई और घर की खुशियां मातम में बदल गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुधौली थाना क्षेत्र के महुआर गांव निवासी वेद प्रकाश पांडे के घर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था | कथा के अंतिम दिन आरती के समय अचानक लाउडस्पीकर का तार डिस्कनेक्ट हो जाने के कारण वह बंद हो गया |
वेद प्रकाश पांडे लाउडस्पीकर का तार जोड़ने के लिए गए | वह अभी तार जोड़ रहे थे की तभी उसमें बिजली का प्रवाह हो गया और वह उसके चपेट में आ गए | बिजली चपेट में आता देख सब लोगों में हड़बड़ी मच गई | लोगों द्वारा बेहोश वेद प्रकाश पांडे को आनन फानन में सीएचसी रुधौली ले जाया गया | वहां पर चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया |
उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और भागवत की खुशियां मातम में बदल गई |
घर वालों के अलावा उनकी मौत की खबर से गांव वाले भी गमगीन हो गए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *