
जी.पी.दुबे
97210 711 75
शराब के पैसे ना देने पर दोस्त के साथ कर दी मां की हत्या
लखनऊ 12 दिसंबर 24.
नगराम के करसंडा गांव में हुए महिला के हत्या का खुलासा कर दिया है |
शराब के पैसे ना देने पर बेटे आकाश ने अपने दोस्त सुलेमान के साथ मिलकर बेदर्दी के साथ अपनी मां की हत्या कर दी थी |
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी केशव कुमार ने बताया कि आरोपी आकाश कुमार नशे का आदी है जिसके चलते घर में हमेशा विवाद होता रहता है | इसी कारण 2 महीने पहले उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई थी |
6 नवंबर की रात आरोपी की मां प्रेमा अपने खेत के रखवाली करने की गई थी | आरोपी वहां पहुंचा और अपनी मां से अपने ससुर और साले के पासफोन कर पत्नी को वापस बुलाने के लिए कहा | बाकी मना करने पर वह झगड़ने लगा |
डीसीपी ने बताया कि उसे दौरान आकाश का दोस्त सुलेमान भी उसके साथ था | इसी बीच उसने मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे | मां ने शराब पीने के लिए पैसे देने से भी इंकार कर दिया | इसके बाद इस गुस्से में आकाश अपने दोस्त सुलेमान के साथ मिलकर मफलर से गला कस दिया जिससे उसकी मां प्रेमा की मौत हो गई |
आरोपियों ने हत्या करने के बाद उसका मोबाइल, सोने का लॉकेट,,अंगूठी, पायल चोरी कर लिए और उसकी लाश को 50 मीटर की दूर स्थित नाले में फेंक दिया | घटना को लूट और दुष्कर्म साबित करने के लिए उन्होंने मृतका के कपड़े भी अस्त व्यस्त कर दिए | बरहाल पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई |
आरोपी आकाश में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ |
उधर आरोपी के भाई ने अपने पिता, भाई,चाचा और अन्य लोगों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी |
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों के बयान अलग-अलग निकले | इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया |

