
Gyan Prakash Dubey
युवक के बाद अब किशोरी की गोली मारकर हत्या
फतेहपुर, 15 दिसंबर 2024।
असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौंहन गांव में शुक्रवार शाम आशू सिंह की गोली मारकर हत्या के करीब 14 घंटे बाद पास के गांव की कक्षा 11 की छात्रा का शव अरहर के खेत में पड़ा मिला। छात्रा की हत्या भी दो गोलियां लगने से हुई है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के मुताबिक, मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और पूछताछ में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर कौंहन के पड़ोसी गांव की 16 वर्षीय छात्रा शुक्रवार को अपनी दादी के घर गैस सिलिंडर ले जाने गई थी। खाना बनाने के बाद उसने घर जाने की बात कही, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी तलाश के बाद 1076 हेल्पलाइन पर सूचना दी।
शनिवार सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने अरहर के खेत में छात्रा का शव देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा की हत्या के बाद दरिंदगी का आरोप लगाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से 315 बोर की दो-तीन खाली कारतूस बरामद किए। छात्रा की जींस शव से कुछ दूर पड़ी मिली। शव के पेट और सीने में गोली लगने के निशान थे।
पुलिस ने आशू सिंह के पिता और छात्रा के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की के परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ जारी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
NGV PRAKASH NEWS


