
Gyan Prakash Dubey
गाजियाबाद: सुसाइड केस में चार के खिलाफ केस दर्ज, युवक ने वीडियो में बताई वजह
गाजियाबाद 18 दिसम्बर 24.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम निवासी करन चौधरी की मौत के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
मृतक के भाई दीपक चौधरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर की रात करन का शव मनन धाम रेलवे फाटक के पास मिला। करन के मोबाइल में एक वीडियो मिला, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पूनम नामक युवती को जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा पूरन आर्या, मोहित और सोनू पर भी उसे परेशान करने का आरोप लगाया।
परिवार का आरोप है कि करन को पिछले छह सालों से परेशान किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मधुबन बापूधाम थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
NGV PRAKASH NEWS

