डीएम साहब फरियादी को ही दे बैठे दिल

Gyan Prakash Dubey

जब डीएम साहब को फरियादी से हो गया प्यार

प्रेम कहानियां अक्सर सुनने और पढ़ने में दिलचस्प लगती हैं, खासकर जब यह किसी नामी शख्सियत की हो। ऐसी ही एक चर्चित प्रेम कहानी है आईएएस अफसर संजय कुमार खत्री की, जिनकी मुलाकात अपनी जीवनसंगिनी से गाजीपुर में डीएम पद पर रहते हुए हुई।

आईएएस संजय कुमार खत्री उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में 27 मार्च 2016 से 07 सितंबर 2017 तक जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई, जो एक फरियादी के तौर पर अपनी शिकायत लेकर डीएम ऑफिस पहुंची थीं। पहली मुलाकात में ही दोनों को यह एहसास हुआ कि वे पहले भी मिल चुके हैं। दरअसल, यूपीएससी की तैयारी के दौरान दिल्ली में उनकी जान-पहचान हुई थी। गाजीपुर में दुबारा मिलने के बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और यह रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया।

शादी और विवादों का दौर

संजय कुमार खत्री और विजयलक्ष्मी ने अपने रिश्ते को ज्यादा लंबा खींचने के बजाय शादी का फैसला लिया। लेकिन शादी के बाद उन पर यह आरोप लगा कि उन्होंने एक फरियादी से शादी की है। हालांकि, आईएएस खत्री ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वे विजयलक्ष्मी को 7-8 साल पहले से जानते थे। दोनों दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करते समय अच्छे दोस्त बन गए थे। हालांकि, यूपीएससी में संजय सफल हो गए जबकि विजयलक्ष्मी असफल रहने के बाद गाजीपुर लौट आईं।

सफलता की कहानी

आईएएस संजय कुमार खत्री राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई अपने गांव से की और बाद में जयपुर शिफ्ट हो गए। JRR यूनिवर्सिटी से बीए और राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री लेने के बाद वे राजस्थान प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए। दो साल तक पाली और जालोर में सेवा देने के बाद 2009 में यूपीएससी परीक्षा में 67वीं रैंक हासिल कर आईएएस बन गए।

साल 2023 से संजय कुमार खत्री नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी और विजयलक्ष्मी की प्रेम कहानी आज भी यूपीएससी की दुनिया में प्रेरणा और चर्चा का विषय बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *