जी. पी. दुबे
9721071175
एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अपहरण का नाटक रचने वाला गिरफ्तार
बस्ती 23 दिसम्बर 24.
एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर थाना गौर पर दर्ज अपहरण के मामले में आरोपी अजय कसौधन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया है।
उसे अगजा बुजुर्ग कठवतिया मार्ग के पास नहर पुलिया से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने
बताया कि..
गौर थाना क्षेत्र के विजय कुमार गुप्ता उर्फ डब्लू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके छोटे भाई अजय कुमार गुप्ता उर्फ अज्जू को अज्ञात लोगों ने गौर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित उनकी मोबाइल की दुकान से अगवा कर लिया है।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान लक्ष्मी प्रसाद उर्फ बब्लू ने तहरीर दी कि आरोपी अजय कसौधन ने उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजे थे। इन संदेशों में उसने बब्लू और उनके बेटे शुभम उर्फ राजा को गंभीर धमकियां दीं और खुद को किडनैपर बताकर पैसे की मांग की।
👉पुलिस जांच में खुलासा
जांच में पता चला कि अजय कसौधन ने झूठी अपहरण की कहानी रची थी। उसने खुद को किडनैपर बनाकर अपने भाई बब्लू और उसके बेटे को डराने की साजिश रची। आरोपी ने रंगदारी वसूलने के लिए इस नाटक को अंजाम दिया।
पुलिस ने पाया कि यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 140 (1) बीएनएस के तहत अपराध की श्रेणी में नहीं आता। इसलिए इस धारा को मुकदमे से हटा दिया गया। हालाँकि, अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ अपराध सिद्ध होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना गौर पुलिस ने आरोपी अजय कसौधन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस मामले को झूठे अपहरण और रंगदारी के प्रयास का मामला मानते हुए आवश्यक कानूनी कदम उठाए हैं।
NGV PRAKASH NEWS