प्रताड़ना से तंग लड़के द्वारा आत्महत्या तथा पुलिस की लापरवाही मामले में संज्ञान लेते हुए एस पी नें एसएचओ कप्तानगंजको तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

जी.पी.दुबे
97210 711 75

प्रताड़ना से तंग लड़के द्वारा आत्महत्या करने के मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने एसएचओ कप्तानगंज को किया निलंबित

बस्ती 24 दिसंबर 24.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे को कोइलपुरा मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया |
इसके पहले निरीक्षक दीपक दुबे के ऊपर मामलों में लापरवाही बर्तने का आरोप लग चुका है

अमानवीय कार्य तथा पुलिस की लापरवाही मामले में किशोर प्रताड़ना से तंग आकर कर लिया था आत्महत्या |
कप्तानगंज थाने की पुलिस की लापरवाही के कारण परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 23 दिसंबर को पहुंचकर जमकर किया था हंगामा |
घंटों हंगामा के बाद पुलिस ने एफ आई आर पंजीकृत करते हुए देर रात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |

परिजनों द्वारा कप्तानगंज पुलिस पर जमकर लापरवाही का आरोप लगाया गया |

यहां बताते चले कि 20 दिसंबर को बर्थडे पार्टी में 17 वर्षीय आदित्य को बुलाकर उसे नंगा कर मारा पीटा गया तथा उसके मुंह पर पेशाब कर दिया गया था साथ ही परिजनों के मुताबिक लड़के के प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डाला गया था | दबंगों द्वारा उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई थी | परिजनों ने कप्तानगंज पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को उन्होंने रख लिया तथा चारों आरोपियों को बुलाकर थाने पर बैठाया और उसके बाद छोड़ दिया |
आरोपी थाने से निकलने के बाद पुनः लड़के को धमकी देने लगे |
इसके बाद 23 दिसंबर की सुबह लड़के आरोपियों के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया |
परिजनों ने कप्तानगंज पुलिस पर आरोप लगाया की यदि पुलिस ने समय से कार्यवाही की होती तो उनका लड़का जिंदा होता |

सवाल यह उठता है कि मामले में हल्का दरोगा तथा सिपाही ने लापरवाही में मुख्य भूमिका निभाई थी, परंतु उनके ऊपर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई

👉 यहां एक बात और ध्यान देने लायक है कि प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे के ऊपर इसके पहले भी किसी की बात ना सुनने तथा मामलों में लापरवाही का आरोप लग चुका है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *