
जी.पी.दुबे
97210 71175
3 साल की मासूम के साथ नाबालिक होने किया दुष्कर्म
बस्ती 27 दिसंबर 24.
बस्ती जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है |
जहां आंगनवाड़ी में खेलने गई एक 3 साल की बच्ची के साथ तीन नाबालिकों ने दुष्कर्म किया |
घटना की जानकारी जब और बच्चों ने उसकी मां को दिया तो वह मौके पर पहुंची और देखा तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था तथा सूजन आ गया था |
मामले को लेकर जब पीड़िता की मां दुष्कर्म करने वाले नाबालिकों के घर उलाहना लेकर गई तो नाबालिकों के प्रश्नों द्वारा उसे अपशब्द तथा मारना पीटना चालू कर दिया | किसी तरह वह वहां से भाग कर आई और डायल 112 पर सूचना दिया |
मौके पर पहुंची डायल 112 नई घटना की सूचना थाना कलवारी पर दिया |
सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सपना के बारे में जानकारी ली तथा इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया |
शामली की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी ह्ररैया संजय सिंह भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर , के बारे में जानकारी ली |
परिवार के अनुसार 26 दिसंबर की दोपहर लगभग 2:00 बजे बच्ची गांव मैं बने आंगनबाड़ी केंद्र पर खेलने गई थी | वहां पहुंचे तीन नाबालिकों ने मासूम के साथ गलत काम करना शुरू कर दिया | बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ और बच्चे वहां पहुंचे जिससे तीनों वहां से फरार हो गए |
उन बच्चों ने सूचना बच्ची के परिजनों को दी |
👉मामले में क्षेत्राधिकारी ह्ररैया संजय सिंह ने बताया की पीड़िता मासूम के माँ के तहरीर पर कलवारी पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करते हुये मामले की विवेचना कर रही है |

