अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को करती थी ब्लैकमेल: मामले में डॉक्टर ने की थी आत्महत्या

Gyan Prakash Dubey

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी ये महिला… डॉक्टर ने गंवाई थी जान

बरेली, 27 दिसंबर 2024।
बरेली के बारादरी पुलिस ने गुरुवार को हनीट्रैप गिरोह की सरगना ममता दिवाकर उर्फ मधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ममता और उसके गिरोह पर कई लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे वसूली करने के आरोप लगे हैं।

शुभनेश को फंसाया और लूटा

2023 में नवाबगंज क्षेत्र के शाहपुर निवासी शुभनेश किसी काम से विकास भवन आए थे। संजयनगर निवासी रीना उर्फ शीतल ने उन्हें मिलने बुलाया और अपने मकान में ले गई। वहां पहले से मौजूद माधुरी, ममता उर्फ मधु और सत्यवीर ने शुभनेश को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बेहोश कर दिया।

बेहोशी की हालत में उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए गए। डेबिट कार्ड और नकदी छीन ली गई। साथ ही सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराए गए। बाद में पांच लाख रुपये देने के आश्वासन पर उन्हें छोड़ा गया। कोर्ट के आदेश पर अप्रैल में मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि, रीना पाल, माधुरी और सत्यवीर अब भी फरार हैं।

डॉक्टर की आत्महत्या

हनीट्रैप गिरोह के चंगुल में फंसकर सुभाषनगर क्षेत्र के डॉ. अमरेंद्र चौहान ने आत्महत्या कर ली थी। गिरोह की सदस्य प्रिया गंगवार ने उन्हें संजयनगर बुलाया और कर्मचारीनगर स्थित मकान में अश्लील वीडियो बना लिया।

इसके बाद डॉक्टर से 50 हजार रुपये जबरन निकाल लिए। ममता के नाम से फर्जी कागजात तैयार कर दावा किया गया कि डॉक्टर ने एक लाख रुपये उधार लिए हैं। गिरोह ने डॉक्टर के घर और क्लीनिक पर हंगामा किया, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

इस मामले में ममता, हिमानी, शुभम और मोहित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पुलिस अधिकारी पर भी लगे आरोप

पिछले साल पीलीभीत के थाना घुंघचाई में तैनात एसओ पर वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करने का आरोप संजयनगर निवासी महिला ने लगाया था। तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई और एसओ को निलंबित कर दिया।

बाद में महिला पर हनीट्रैप गिरोह से जुड़े होने के आरोप लगे। यह महिला इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट करती थी, जिसके हजारों फॉलोवर्स थे।

रसूखदार भी बने शिकार

हनीट्रैप गिरोह ने कई रसूखदार लोगों को भी अपना शिकार बनाया। नवादा शेखान के युवक को मोहनपुर में जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया। इसी तरह, पीलीभीत के युवक को भी फंसाकर पांच लाख रुपये मांगे गए।

पुलिस ने संदेह होने पर रुपये लेने आए महिला उसके साथी कुछ सैटेलाइट चौराहे से गिरफ्तार कर लिया |

बारादरी पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में आरोपी ममता दिवाकर उसे मधु को गिरफ्तार कर लिया है|
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा इस तरह की घटनाओं में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *