
जी.पी. दुबे
97210 71175
ग्वालियर में फर्जी रुतबा दिखाने का खेल, पुलिस की वर्दी पहनकर मेले में घूम रहा युवक गिरफ्तार
ग्वालियर 3 जनवरी 25.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक फर्जी रुतबा दिखाने के चक्कर में पुलिस बनकर मेले में घूम रहा था। युवक के साथ दो नकली गनर भी थे, जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।
घटना तब उजागर हुई, जब मेले में तैनात असली पुलिसकर्मियों को शक हुआ। जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि युवक की सुरक्षा में तैनात ये दोनों गनर असली पुलिसकर्मी नहीं, बल्कि फर्जी हैं। युवक की पहचान शिवम दुबे के रूप में हुई है, जो मेले में दुकानदारों पर रौब झाड़ रहा था।
पकड़े जाने पर मांगी माफी, वीडियो वायरल
पुलिस ने शिवम दुबे और उसके दो फर्जी गनरों को हिरासत में लेकर गोला का मंदिर थाने पहुंचाया। पूछताछ के दौरान शिवम बार-बार माफी मांगते हुए कहता रहा, “सर, प्लीज वीडियो मत बनाइए,” लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में शिवम सफेद शर्ट-पैंट पहने नजर आ रहा है, जबकि उसके नकली गनर पुलिस की वर्दी और हरे रंग की जैकेट में दिख रहे हैं।
लोगों ने वीडियो पर किए मजेदार कमेंट
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा— “रुतबा बता रहा है, डेली देखता हूं इसे मैं।”
दूसरे ने कहा— “बहुत बढ़िया, अब लगाओ इस पर डंडा!”
वहीं, एक यूजर ने लिखा— “अब असली पुलिस भी आएगी तो शक होगा!”
वीडियो को हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फर्जी गनरों के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी है।
NGV PRAKASH NEWS

