
चलती बाइक पर कपल का ‘रिस्की रोमांस’, वायरल वीडियो पर पुलिस की जांच शुरू
कानपुर 11 जनवरी 24.
कानपुर के गंगा बैराज इलाके में एक कपल द्वारा चलती बाइक पर खतरनाक तरीके से रोमांस करते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा है, जबकि लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई है।
👉वीडियो में दिखा लापरवाही भरा स्टंट
वीडियो में युवक काला चश्मा पहनकर बाइक चला रहा है और लड़की टंकी पर बैठकर उसके गले में बाहें डाल रही है। यह खतरनाक स्टंट गंगा बैराज के पास बिठूर रोड पर शूट किया गया है। बाइक की तेज रफ्तार और लड़की की पोजिशन ने इस पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।
👉पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
कानपुर के डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस वीडियो के आधार पर नवाबगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक चलाने वाला युवक कल्याणपुर के आवास विकास 3 का रहने वाला है। उसकी बाइक पर पहले ही 10 चालान हो चुके हैं, और बाइक का बीमा भी 2023 में समाप्त हो चुका है।
👉इलाके में स्टंटबाजी की घटनाएं आम
गंगा बैराज इलाका अक्सर स्टंटबाजों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां कई बार कार्रवाई के बावजूद इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
NGV PRAKASH NEWS
के लिए जी.पी.दुबे की रिपोर्ट
