हैवानियत की हदें पार: पत्नी को कमरे में नग्न किया और फिर…
गाजियाबाद 14 जनवरी 25.
कोतवाली क्षेत्र में नवविवाहिता से दहेज की मांग को लेकर क्रूरता की हदें पार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि 10 लाख रुपये दहेज के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। हैवानियत इस कदर बढ़ी कि पति ने गर्म चाय फेंकी और कमरे में नग्न कर बेल्ट से बेरहमी से पीटा।
👉अप्राकृतिक कृत्य और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप
पीड़िता ने अपने पति पर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने और शरीर पर काटने का आरोप भी लगाया है। जब पुलिस ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो उसने महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद केस दर्ज किया गया।
पिछले साल फरवरी में हुई थी शादी
पीड़िता की शादी 19 फरवरी 2024 को नंदग्राम निवासी युवक से हुई थी। शादी के अगले दिन से ही दहेज की मांग शुरू हो गई। पति और परिवार के सदस्यों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
👉पति और परिवार का क्रूर व्यवहार..
पीड़िता ने बताया कि 31 मई को पति ने उसे अपने भाइयों की मालिश करने को कहा। मना करने पर उसने पीड़िता को पीटा और गर्म चाय फेंक दी। रात को उसे नग्न कर बेल्ट से पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गई।
👉ससुर पर छेड़खानी और सास पर हत्या की कोशिश का आरोप.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 7 जुलाई को ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की। जब उसने इस बारे में पति को बताया तो पति ने दीवार में सिर मारकर घायल कर दिया। सास ने दुपट्टे से गला दबाने की कोशिश की, जबकि ससुर और पति ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया।
👉महिला आयोग की दखल के बाद दर्ज हुआ केस
पीड़िता के परिजन उसे अपने साथ ले गए और पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में महिला आयोग की अध्यक्ष को शिकायत भेजी |
महिला आयोग के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति ससुर सास और दो देवरा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश त्रिपाठी मामले के बारे में बताया कि शिकायत पंजीकृत कर लिया गया है | जांच करवाई जा रही है तथा जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी |
NGV PRAKASH NEWS