
G. P. Dubey
9721071175
छात्र के साथ बर्बरता: नग्न कर पीटा, पत्थरों से हमला
कानपुर 14 जनवरी 25.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में एक छात्र के साथ अमानवीयता की हदें पार कर दी गईं। दबंगों ने पहले छात्र को बेरहमी से पीटा, फिर नग्न कर रेलवे लाइन के किनारे ले गए और उसके ऊपर पत्थरों की बौछार की। पत्थर लगने से छात्र का सिर फट गया। इस दौरान पीड़ित छात्र रोता-चिल्लाता रहा और छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों ने उसकी एक न सुनी। उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
घटना कल्याणपुर क्षेत्र की है। पीड़ित छात्र विराज त्रिपाठी, औरैया निवासी है और कानपुर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा है। बीते रविवार को वह अपने दोस्त से मिलने उसके फ्लैट गया था। वापस लौटते समय इलाके के दबंग छात्रों ने उसे घेर लिया।
👉रेलवे लाइन पर नग्न कर की गई पिटाई..
दबंगों ने उसे पकड़कर रेलवे लाइन के पास ले जाकर नग्न कर दिया और पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पत्थरों से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब जाकर उसकी जान बच सकी।
बहस का बदला लेने की थी साजिश
पीड़ित विराज त्रिपाठी का आरोप है कि घटना का मास्टरमाइंड मिलन शुक्ला नामक छात्र है। उसने एक दिन पहले हुई बहस का बदला लेने के लिए अपने 15 साथियों के साथ यह साजिश रची।
मामले में कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा की छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है | पुलिस नें छात्र से अप्लीकेशन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही कर रही है |
NGV PRAKASH NEWS
