
जी. पी. दुबे
9721071175
नर्सिंग कोर्स के बाद पत्नी ने छोड़ा पति, कोर्ट पहुंचा मामला
बहराइच, 15 जनवरी।
उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरैना रघुनाथ गांव के निवासी पंकज ने अपनी पत्नी निशा को नर्सिंग कोर्स कराने के लिए लखनऊ भेजा था, लेकिन पढ़ाई के दौरान निशा ने किसी युवक से प्रेम संबंध बना लिए और अब पति व ससुराल को छोड़कर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी है।
पढ़ाई के लिए पति ने किया था बड़ा त्याग
34 वर्षीय पंकज की शादी 22 मार्च 2018 को निशा से हुई थी। शादी के बाद पंकज के पिता शिव नारायन, जो असम राइफल में हवलदार पद से रिटायर हो चुके थे, ने बहू को पढ़ाने का निर्णय लिया। पंकज ने लखनऊ के डॉ. भीमराव अंबेडकर नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज में निशा का एडमिशन कराया। इस कोर्स के लिए पंकज ने करीब 6 लाख रुपये खर्च किए।
प्रेम प्रसंग और ससुराल छोड़ने का फैसला
नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान निशा का अफेयर लखनऊ के एक युवक से हो गया। 2023 में कोर्स पूरा होने के बाद निशा बहराइच वापस आई लेकिन ससुराल नहीं गई। उसने प्राइवेट अस्पताल में नौकरी शुरू की और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी।
पति और बेटी को छोड़ा, कोर्ट पहुंचा मामला
पंकज और निशा की 4 साल की बेटी अनन्या भी निशा के साथ है। पंकज ने निशा को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। थक-हारकर पंकज ने पहले थाने और फिर एसपी बहराइच से शिकायत की। कोई समाधान न मिलने पर पंकज ने अब कोर्ट का सहारा लिया है।
पंकज की मां का कहना है कि जब निशा घर से गई, तो घर में रखे सोने-चांदी के गहने भी लेकर चली गई। पंकज का परिवार इस धोखे से आहत है। पंकज ने रोते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बेटी दोनों उनसे दूर हो गए हैं, और अब वह उन्हें वापस लाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
पंकज को उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिलेगा और उनकी पत्नी और बेटी उनके पास वापस लौट आएंगे। वहीं, निशा की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
NGV PRAKASH NEWS
