Gyan Prakash Dubey
NGV PRAKASH NEWS: अवैध संबंध का शक, जीजा ने चचेरे साले को उतारा मौत के घाट
मोतिहारी, 17 जनवरी 2025
बिहार के मोतिहारी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चचेरी बहन से अवैध संबंध के शक में एक जीजा ने अपने चचेरे साले की बेरहमी से हत्या कर दी। यह मामला चकिया रेलवे स्टेशन परिसर का है, जहां 13 जनवरी को एक झोपड़ी में युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान राजेपुर थाना क्षेत्र के अशरफ अंसारी के रूप में हुई है।
जांच में पता चला कि अशरफ अंसारी का अपनी चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध था, जो उसकी जान का कारण बना। इस रिश्ते की भनक जीजा मोहम्मद वाहिद को लगी, जिसने यह खतरनाक साजिश रच डाली।
पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहम्मद वाहिद ने अशरफ को मीट की दुकान पर बुलाया और उसे शराब पिलाई। जब अशरफ नशे में बेहोश हो गया, तो वाहिद ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
रेलवे डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि यह हत्या अवैध संबंध के चलते हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्यारा मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर है और मुंबई भागने की फिराक में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर स्टेशन से मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार से पूछताछ की। मृतक की बहन ने बताया कि अशरफ को एक अनजान नंबर से फोन आया था | पुलिस ने जब नंबर की जांच की, तो लोकेशन मुजफ्फरपुर की निकली। इसी सुराग से पुलिस हत्यारे तक पहुंच पाई।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी मोहम्मद वाहिद ने हत्या की वजह का खुलासा किया। उसने बताया कि अशरफ का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था। इसी गुस्से में उसने अशरफ को चकिया रेलवे स्टेशन के पास बुलाया और हत्या कर दी।
NGV PRAKASH NEWS