

गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, कई किमी तक गूंजे धमाके!
1 फरवरी 25.
सिलेंडर फटने से दहशत में लोग, फायर ब्रिगेड टीम मुश्किल में
गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ इलाके में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे लगातार धमाके होने लगे। धमाकों की गूंज कई किलोमीटर तक सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड कर्मी ट्रक तक नहीं पहुंच सके
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है, लेकिन लगातार हो रहे विस्फोटों की वजह से ट्रक के पास जाना मुश्किल हो रहा है। घटनास्थल के 2-3 किमी दूर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में भी धमाकों की आवाज साफ सुनी जा सकती है।
अभी तक कोई हताहत नहीं, आग लगने का कारण अज्ञात
सीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है।
NGV PRAKASH NEWS
