
03 फरवरी 2025
लखीमपुर खीरी: चाय बनाने के विवाद में बहू की हत्या, आरोपी ससुर जेल भेजा गया
लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र के खंजननगर गांव में चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में बहू की हत्या करने वाले आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
कैसे हुई वारदात?
शुक्रवार को शरीफ गाजी उर्फ नेता ने अपनी बहू अवरुन्ना उर्फ सिम्मी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना पंचनामे के ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
परिजनों की गैरमौजूदगी में शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
मृतका के बाबा रऊफ की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। शव जब शनिवार शाम गांव पहुंचा, तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। संवेदनशील मामला होने के बावजूद पुलिस की गैरमौजूदगी ने ग्रामीणों को नाराज कर दिया। एसएचओ राजू राव ने बताया कि वे न्यायालय के कार्य से बाहर थे, इसलिए चौकी प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई थी।
गिरफ्तारी पर उठे सवाल
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी मौसमपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास दिखाई, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने खुद ही आलाकत्ल (हत्या में प्रयुक्त हथियार) के साथ आत्मसमर्पण किया था।
बच्चों ने बताई खौफनाक कहानी
मृतका के 10 वर्षीय बेटे शमन ने बताया कि उसे बाबा ने चाय का सामान लेने भेजा था। जब वह लौटा, तो देखा कि बाबा खून से सना चाकू और बांका लिए बाहर बैठे थे। उन्होंने कहा— “हमने तुम्हारी अम्मी को मार डाला है, रोना मत।”
चार साल की मासूम बेटी अरबिस ने तोतली जुबान में कहा— “अम्मी को बाबा मारिन…” और रोते हुए अपने भाई से लिपट गई।
NGV PRAKASH NEWS

घटनाक्रम का फोटो अमर उजाला की सौजन्य से