
जी.पी. दुबे
मानसून के विदाई के पहले इन जिलों में पड़ेगी बारिश की फुहार होगा मौसम सुहाना
लखनऊ 23 सितंबर 24.
मानसून के विदाई के पहले प्रदेश में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी नें जन जीवन बेहाल कर रखा है |
लखनऊ सहित पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी नें लोगों से दिन और रात का चैन छीन लिया है |
वही मौसम विभाग ने कुछ जिलों में मानसून की विदाई के पहले कहीं गरज के साथ बारिश और कहीं पानी की फुहारे पड़ने की संभावना व्यक्त की है |
यही नहीं कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है |
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से ललितपुर,झांसी,हमीरपुर,महोबा बाँदा,चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और जौनपुर में बारिश होने की संभावना है |
इसके साथ ही मौसम विभाग नें सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी,संत रविदास नगर और गाजीपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है |


