महाकुंभ में एक और हादसा.. एयर बैलून फटने से..

प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा: हॉट एयर बैलून फटने से छह श्रद्धालु घायल

प्रयागराज.

प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग के पास हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया, जिससे उसकी बास्केट में सवार छह श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

हादसा उड़ान भरते वक्त हुआ

यह हादसा उस वक्त हुआ जब हीलियम गैस भरने के बाद बैलून जमीन से उड़ान भर रहा था। अचानक तेज धमाके के साथ बैलून फट गया, जिससे बास्केट में सवार श्रद्धालु झुलस गए। राहत की बात यह रही कि बैलून ऊंचाई तक नहीं पहुंचा था, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था। घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया।

घायलों की पहचान

इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं की पहचान इस प्रकार है:

  • प्रदीप (27 वर्ष) – ऋषिकेश
  • अमन (13 वर्ष) – हरिद्वार
  • निखिल (16 वर्ष) – ऋषिकेश
  • मयंक (50 वर्ष) – प्रयागराज
  • ललित (32 वर्ष) – खरगोन, मध्य प्रदेश
  • शुभम (25 वर्ष) – इंदौर, मध्य प्रदेश

पहले भी हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में भगदड़ मचने से प्रशासन के अनुसार 35 लोगों की जान चली गई थी।

वहीं कुछ लोगो के अनुसार हादसे में 500 से 1000 लोगों के बीच मौतें हुई थी |

लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *