
गोरखपुर: सूदखोरी से तंग आकर कोचिंग सेंटर मैनेजर और रेलकर्मी ने की खुदकुशी
गोरखपुर के पादरी बाजार के खजांची चौराहे पर स्थित कोचिंग सेंटर में संचालक विशाल सिन्हा (52) ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा, “दुनिया का सबसे खराब शब्द है कर्ज…” वहीं, रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बहादुर यादव (45) ने धर्मशाला के पास स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के परिजनों ने सूदखोरों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है।
कोचिंग सेंटर मैनेजर ने सुसाइड नोट में लिखा – “कर्ज से हो चुका हूं परेशान”
रामगढ़ताल इलाके के इंदिरानगर निवासी विशाल सिन्हा शाहपुर के खजांची चौराहा स्थित कोचिंग सेंटर में मैनेजर थे। सोमवार सुबह छह बजे वह सेंटर पहुंचे और स्टोर रूम में फांसी लगा ली। आठ बजे जब सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो विशाल का शव पंखे से लटका हुआ था।
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा, “मैं कर्ज से बहुत परेशान हो चुका हूं। मैं जवाब देते-देते थक गया हूं। मैं अपनी पत्नी और बच्चों का गुनहगार हूं। उनकी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सका। आप लोग मुझे माफ कर देना। मेरी मौत का कोई और जिम्मेदार नहीं है।”
विशाल के परिवार ने सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शाहपुर थाने में तहरीर दी है।
रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने सूदखोर पर लगाया हत्या का आरोप
गुलरिहा इलाके के सेमरा नंबर एक निवासी बहादुर यादव पूर्वोत्तर रेलवे के धर्मशाला स्थित कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रविवार को एक व्यक्ति सूद के पैसे के लिए घर आया और बहादुर को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
इसके बाद बहादुर तनाव में आ गए और दोपहर 1:30 बजे ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकले। कुछ देर बाद फोन किया गया तो उनका मोबाइल घर में ही मिला। शाम पांच बजे रेलवे कार्यालय से सूचना आई कि उन्होंने फांसी लगा ली है।
परिजनों ने एक व्यक्ति पर बहादुर को प्रताड़ित करने और उनकी हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
एसएसपी ने की अपील
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि “किसी को कर्ज के पैसे के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता। कानूनी रूप से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कराई जा सकती है। यदि कोई सूदखोरी के कारण परेशान है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
NGV PRAKASH NEWS
