
महोबा: युवती ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महोबा, 8 फरवरी 2025 – जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पिता पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले की जानकारी उसने अपने मामा को दी, जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती को मुक्त कराते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
छतरपुर (मप्र) के एक गांव निवासी युवक ने थाना महोबकंठ में तहरीर दी कि 4 फरवरी दोपहर 12 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी 18 वर्षीय भांजी के साथ उसका ही पिता जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहा है। यह जानकर परिजन तुरंत गांव पहुंचे, लेकिन आरोपी ने विरोध करने पर मामा और उसके भाई के साथ मारपीट की और उनकी बाइक भी तोड़ दी।
परिजनों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवती को मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया, “युवती ने अपने ही पिता पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है।”
NGV PRAKASH NEWS
