कहीं आप भी तो नहीं पी रहे नामी कंपनी का नकली दूध: पकड़ा गया केमिकल वाला दूध

फेमस कंपनी के दूध में मिला कैमिकल, 125 लीटर नकली दूध बरामद

बुलंदशहर: अगर आप भी बड़े ब्रांड पर भरोसा करके दूध पीते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक नामी कंपनी के दूध को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर पराग मिल्क कलेक्शन सेंटर से 125 लीटर सिंथेटिक दूध बरामद किया है, जो व्हे पाउडर और सोर्बिटोल जैसे केमिकल से बनाया गया था।

कैसे हुआ खुलासा?

खाद्य विभाग की टीम ने थाना खानपुर क्षेत्र के गुरावली स्थित पराग मिल्क कलेक्शन सेंटर पर छापा मारा। वहां नकली दूध बनाते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि बिना टेस्टिंग के ही पराग डेयरी इस कलेक्शन सेंटर से यह नकली दूध खरीद रही थी। मौके से पाउडर और सोर्बिटोल भी बरामद किया गया है। सेंटर के रजिस्टर में 65 लीटर दूध दर्ज था, लेकिन असल में 125 लीटर नकली दूध मिला।

पहले भी हो चुकी हैं बड़ी कार्रवाइयां

इससे पहले भी खाद्य विभाग कई नामी कंपनियों पर छापेमारी कर चुका है। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हजारों क्विंटल नकली दूध, पनीर, मावा और घी की सप्लाई की जा रही थी, जिसे जब्त कर नष्ट किया गया था।

क्या बोले अधिकारी?

खाद्य विभाग के अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि पराग डेयरी के कलेक्शन सेंटर से नकली दूध बरामद हुआ है और अन्य खामियां भी पाई गई हैं। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को नकली दूध की शिकायत मिलती है तो वह विभाग को सूचना दे सकता है, निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *