
उन्नाव.
एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 40 साल की महिला ने 9 साल बच्चे के साथ यौन संबंध बनाए |
मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया |
घटना की शिकायत पीड़ित बच्चे के पिता ने एसएसपी से की |
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताते चलें कि पूरा मामला सदर कोतवाली के खजुरिया बाग का है | जहां शहनाज नाम की एक महिला जिसकी उम्र 40 साल है वह 9 साल के बच्चे को चॉकलेट और खीर खिलाने के बहाने अपने साथ अपने घर ले जाती थी और फिर उसके साथ गंदा काम करती थी | लगभग 10 दिनों से महिला बच्चों के साथ डर्टी गेम चल रही थी|
बच्चा जब उदास और थका-थका रहने लगा तो उसके पिता ने उससे उसकी तबीयत के बारे में पूछा |
पहले तो बच्चे ने कुछ नहीं बताया, लेकिन पिता ने जब फुसलाकर पूछा तो महिला के साथ की कहानी बताया | उसने बताया कि आंटी अपने साथ अपने घर ले जाती हैं और फिर गंदा काम करती हैं | बेटे की बात सुनते ही पिता के होश उड़ गए |
उसके बाद पिता ने बच्चे के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की |
बच्चे और उसके परिजनों की पुलिस में जाने की बात सुनकर महिला फिलहाल फरार हो गई है |
NGV PRAKASH NEWS

