
बस्ती 12 फरवरी 25.
जिले के सर्वाधिक अपराधिक घटनाओं वाले क्षेत्र थाना लालगंज के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा से उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सोमवार शाम का है। छात्रा करीब दस घंटे बाद बदहवास हालत में गांव से दूर बंधे के पास मिली।
पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व उसके माता-पिता पर मारपीट का केस दर्ज किया है।
मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर सीडब्लूसी के सामने पेश किया, जहां से उसे किशोर संरक्षण गृह भेज दिया गया। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में उसी की कक्षा में पढ़ने वाला छात्र मिला और उसे जबरन पास के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
और जब छात्रा बेहोश हो गई तो आरोपी ने छात्रा को उसी हालत में छोड़ कर भाग गया।
उधर जब काफी समय हो गया और बच्ची के घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। रात करीब साढ़े आठ बजे पास के गांव के बाहर सरसों के खेत के पास छात्रा की साइकिल, उसका बैग और कुछ आपत्तिजनक सामान मिले। इससे उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
बच्ची के लापता होने की सूचना पर पुलिस भी उसकी तलाश में लग गई, पर काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला।
वही मिली जानकारी के अनुसार होश में आने के बाद छात्रा आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो उसके घर वालाें ने उल्टा उसे ही मारपीट कर भगा दिया |
जिससे दुखी होकर वह गांव के दूसरे छोर पर आमी नदी के बंधे की ओर चली गई।
रातभर तलाश के बाद मंगलवार सुबह करीब चार बजे वह बदहवास हालत में बंधे के पास मिली।
छात्रा से पूछताछ और उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ दुष्कर्म और उसके माता-पिता पर मारपीट का केस दर्ज किया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपी छात्र को उसके घर से हिरासत में ले लिया |
सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
NGV PRAKASH NEWS

