
फरीदाबाद 14 फरवरी 25.
फरीदाबाद जिले में कबाड़ी वाले के द्वारा एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार
डबुआ थाना क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में स्वजन व अन्य लोगों ने आज सुबह डबुआ थाने के सामने हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। लोग आरोपित को चौराहे पर लाकर फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे।
साथ ही वह आरोपी को उन्हें दिखाये जाने की मांग कर रहे थे |
पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और वापस गए |
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
पलवल के कलवाका गांव का रहने जावेद कबाड़ा बीनने का काम करता है। उसी दौरान उसने बच्ची को पहले बिस्कुट खाने के लिए पांच रुपये दिए। और जब बच्ची बिस्कुट लाकर वहीं पर खेलने लगी तो आरोपी ने मौका देख कर बच्ची को पास की झाड़ी में लेकर आओ और उसके साथ दुष्कर्म किया |
बच्ची के चिल्लाने पर उसने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद वह उसको मरा हुआ समझकर खेत में बने एक गड्डे में फेंककर फरार हो गया ।
11 फरवरी को मुर्गी फार्म रोड पर वह बच्ची एक सुनसान खेत के गड्ढे में अर्धनग्न अवस्था में मिली |
बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया |
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
इस दौरान एक व्यक्ति कबाड़ इकट्ठा करते हुए मिला। एक अन्य फुटेज में यह व्यक्ति बच्ची को गोद में उठाए हुए मिला। उसके बाद पुलिस ने जावेद जो कुरैशीपुर गांव में रह रहा था उसको गिरफ्तार कर लिया |
NGV PRAKASH NEWS



