
बरेली: 22 साल बाद अचानक गांव लौटा युवक, सुनाई ऐसी कहानी कि पुलिस भी रह गई सन्न
बरेली, 14 फरवरी 2025
बरेली के नवाबगंज कस्बे के इस्लाम नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ अचानक गांव पहुंचा। युवक ने अपना नाम छुट्टन बताया, लेकिन उसे देखकर गांव के लोग हैरान रह गए, क्योंकि कोई भी उसे पहचान नहीं पा रहा था। परिवार का दावा है कि छुट्टन 22 साल पहले जम्मू-कश्मीर में बिछड़ गया था और अब इतने सालों बाद घर लौटा है।
इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की हकीकत जानने के लिए खुफिया एजेंसी और दो जांच टीमों को लगाया है।
बचपन में परिवार से बिछड़ा, अब पत्नी-बच्चों के साथ लौटा
नवाबगंज के इस्लाम नगर में रहने वाले मोहम्मद समीर और मोहम्मद शकील का परिवार दावा कर रहा है कि छुट्टन उनका बेटा है, जो 22 साल पहले बिछड़ गया था।
परिवार के मुताबिक, करीब 22 साल पहले वे जम्मू-कश्मीर मजदूरी करने गए थे। जब वे जम्मू शहर में पहुंचे, तो अचानक लाइट चली गई, जिससे 8 साल का छुट्टन भीड़ में बिछड़ गया। परिवार ने उसे कई दिनों तक खोजा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
सिख परिवार ने पाला, फिर शादी करवा दी
छुट्टन का दावा है कि जब वह अपने परिवार से बिछड़ा, तो जम्मू-कश्मीर के एक सिख परिवार ने उसे अपना लिया और उसकी परवरिश की। बाद में उसकी शादी हिना नाम की महिला से करा दी गई।
कुछ सालों बाद छुट्टन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ राजस्थान के जयपुर में रहने लगा। उसने अपनी पत्नी को भी बताया कि वह अपने परिवार से बिछड़ गया था।
पड़ोसन की बातों से मिला सुराग, फिर परिवार तक पहुंचा
एक दिन छुट्टन की पत्नी हिना की बातचीत पड़ोस में रहने वाली एक महिला से हुई। बातचीत के दौरान महिला ने खुद को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कस्बे की निवासी बताया और कहा कि उसके कुछ रिश्तेदार बरेली के नवाबगंज इलाके में रहते हैं।
इसके बाद परिवार ने बरेली आकर छुट्टन को ढूंढ निकाला और उसे नवाबगंज ले आए। परिवार का दावा है कि यह वही छुट्टन है, जो 8 साल की उम्र में जम्मू-कश्मीर में खो गया था।
पुलिस कर रही जांच, इलाके में चर्चा का विषय
इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में चर्चा का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही बरेली पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक, छुट्टन की पहचान और उसकी वापसी की सच्चाई की जांच के लिए खुफिया एजेंसी और पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि छुट्टन आखिर इतने सालों तक कहां था और अब अचानक बरेली कैसे पहुंचा।
फिलहाल, छुट्टन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है और पुलिस उसकी कहानी की सच्चाई जानने के लिए जांच-पड़ताल में जुटी है।
NGV PRAKASH NEWS
