
अरबपति कारोबारी रखता था करोड़पति नौकर, मिला इतना कैश, गिनते-गिनते थक गए अधिकारी
कानपुर, 15 फरवरी 2025
आयकर विभाग इनकम टैक्स चोरी को लेकर सख्त हो गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो सरकार को धोखा देकर टैक्स चोरी करते हैं। इसी क्रम में कानपुर आयकर विभाग और जीएसटी टीम ने एक पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी की है। कारोबारी न सिर्फ पान मसाला के व्यापार में था, बल्कि इत्र के कारोबार के जरिए भी करोड़ों की टैक्स चोरी कर रहा था।
घर से मिला करोड़ों का कैश और सोना
बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने कानपुर की एसएनके कंपनी की फैक्टरियों और मालिक के घर पर छापा मारा। इस कंपनी की पहचान पान मसाला बनाने के लिए होती है। जब टीम ने कारोबारी के घर पर जांच की, तो उन्हें भारी मात्रा में कैश और सोना बरामद हुआ। कैश इतनी बड़ी मात्रा में था कि अधिकारियों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ीं।
करोड़पति निकला कारोबारी का नौकर
छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ कि कारोबारी का नौकर भी करोड़पति है। उसके नाम पर दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, नोएडा सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी खरीदी गई है। यह नौकर पिछले कई सालों से कारोबारी के घर में काम कर रहा था। दस्तावेजों के अनुसार, इस नौकर के नाम पर भी कई फर्जी कंपनियां हैं।
70 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत मिले
अधिकारियों की जांच में पता चला कि कारोबारी ने सौ से अधिक फर्जी कंपनियां खोल रखी थीं। इनके जरिए उसने 70 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी की थी। इस कार्रवाई के दौरान कानपुर और कन्नौज स्थित उसकी फैक्टरियों समेत कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई।
आगे की कार्रवाई जारी
आयकर विभाग अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कारोबारी ने कहीं अपने अवैध लेन-देन और टैक्स चोरी के अन्य सबूत नष्ट तो नहीं किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही इस पर और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
NGV PRAKASH NEWS
