


जी.पी.दुबे
97210 711 75
भीषण टक्कर में ड्राइवर हुआ गंभीर रूप से घायल
बस्ती 16 फरवरी 25.
नगर थाना क्षेत्र के NH 233 बस्ती अकबरपुर मार्ग पर पोखरनी चौराहे के निकट टैंकर और पिकअप की जोरदार टक्कर में पिकअप के परखच्चे उड़ गए, वही टैंकर टक्कर मारने के बाद शीतला तिवारी के घर में जा घुसा | घर में घुसने से उनका टीन शेड बुरी तरह डैमेज हो गया |
वही टैंकर का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया |
पिकअप का ड्राइवर गाड़ी के अंदर फस गया और उसकी दोनों पैर टूट गए तथा काफी गंभीर चोट आई | जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाला गया |
सूचना पर पहुंची डायल 112 तथा नगर थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिकअप की ड्राइवर को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया |
जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने हालात के गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर UP 78 DN 3917 जो गुवाहाटी से आ रहा था उसने पिकअप संख्या DL1LAL 1749 में अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया और खुद नवनिर्मित मकान में घुस गया |
टैंकर मयूर एडिबल रिफाइंड कंपनी का बताया जा रहा है | टैंकर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया |
जबकि पिकअप के ड्राइवर का पैर टूट गया तथा एक पर गाड़ी के अंदर फस गया जिसे लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद निकाला गया |
घायल ड्राइवर सुनील पांडेय ग्राम सूअरहा, पाऊं थाना कलवारी बस्ती का रहने वाला है |
वहीं पिकअप पर दिए गये mb नंबर. 9643981888 पर मिलाने उस की इनकमिंग बंद मिला |
👉 बाद में परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचने के पहले ही रास्ते में ही घायल सुनील पांडे ने दम तोड़ दिया |
NGV PRAKASH NEWS
