
भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस मुठभेड़ के बाद अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

बस्ती, 16 फरवरी 2025
बस्ती जनपद में अपहरण की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। इस पूरी कार्यवाही में थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही, जिनके कुशल नेतृत्व और रणनीतिक प्लानिंग के चलते पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
घटना का सिलसिला तब शुरू हुआ जब थाना मुंडेरवा में अपहरण का मुकदमा अपराध संख्या 36/2025 धारा 140(1) BNS के तहत दर्ज हुआ और पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई।
मुठभेड़ का रोमांचक घटनाक्रम
आज तड़के करीब 3:50 बजे, बस्ती पुलिस की थाना छावनी, थाना मुंडेरवा, स्वाट टीम और एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने बबुरहवा टोल प्लाजा के पास, बाबा ढाबा के पीछे घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस टीम ने संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शनि शर्मा (20 वर्ष), पुत्र तुलसीराम, निवासी कीर्तिपुर थाना पैकोलिया, जनपद बस्ती के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
भानु प्रताप सिंह की सूझबूझ ने दिलाई बड़ी सफलता
थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह ने इस पूरी कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टीम को संयमित तरीके से लीड किया और सुनिश्चित किया कि मुठभेड़ के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी घायल न हो। उनके नेतृत्व में पुलिस ने पेशेवर अंदाज में ऑपरेशन को सफल बनाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का उपचार और आगे की कार्रवाई
आरोपी को गोली लगने के बाद तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- भानु प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष छावनी
- द्वारिका प्रसाद चौधरी, थानाध्यक्ष मुंडेरवा
- संतोष कुमार, प्रभारी स्वाट टीम
- चंद्रकांत पांडेय, प्रभारी एसओजी टीम
- शशिकांत, प्रभारी सर्विलांस सेल
- विक्रमजोत चौकी प्रभारी रितेश कुमार सिंह
- खजौला चौकी प्रभारी अजय पांडेय
मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह नें क्षेत्राधिकारी संजय सिंह के मौजूदगी में बताया कि आरोपियों ने कुछ बकाया रुपयों के न देने पर श्याम सुंदर पुत्र मही लाल निवासी बिल्लौर थाना मुन्देरवा बस्ती का अपहरण कर लिया था |
पुलिस द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को लगाया गया जिसके फल स्वरुप अभियुक्तों को बाबा का ढाबा के पीछे कोई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया तथा श्याम सुंदर को बरामद कर लिया गया |
*👉 यहां बताते चलें कि NGV PRAKASH NEWS ने अपने कल के ही लेख में यह उजागर किया था कि थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह एक कुशल और तेज तर्रार थानाध्यक्ष हैं, जिस भी थाने का प्रभार इनके पास रहता है वहां के अपराधियों के खिलाफ भानु प्रताप सिंह काल साबित होते हैं |*
👉 यहां बताते चले मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत तथा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का अपना अलग पहचान है..
NGV PRAKASH NEWS
