बनते ही उखड़ने लगी करोड़ो की सड़क: निर्माण में भारी भ्रष्टाचार

रायपुर छत्तीसगढ़ से मेघा तिवारी की रिपोर्ट

राजधानी रायपुर के सड्डू में सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, बनते ही उखड़ने लगी परतें

रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज मेंटेनेंस में हुए भ्रष्टाचार के बाद अब सड्डू हाट बाजार के पास सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर हुई है। सड्डू हाट बाजार से अविनाश कैपिटल होम जाने वाली नई कांक्रीट सड़क, लाखों रुपये की लागत से बनी थी, लेकिन महज दो महीने में ही इसकी परतें उखड़ने लगी हैं।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रवक्ता अफरोज ख्वाजा ने नगर निगम में इस संबंध में मौखिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए ड्रिल करके रॉड डाला जा रहा है। जबकि नियमानुसार, टाई बार (रॉड) को ढलाई के दौरान ही डालना चाहिए।

नगर निगम की लापरवाही उजागर
सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार का सुपरवाइजर ही निगरानी कर रहा था, जबकि नगर निगम के किसी अधिकारी ने मौके पर मौजूद रहकर निरीक्षण करना जरूरी नहीं समझा। इसी कारण निर्माण में अनियमितता हुई है।

बारिश से पहले ही उखड़ गया सीमेंट
स्थानीय लोगों ने निर्माण के दौरान ही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। बिना बारिश के ही सड़क की ऊपरी परत का सीमेंट झड़ गया और गिट्टियां बाहर आ गईं, जिससे स्पष्ट है कि निर्माण में लापरवाही बरती गई है।

मोवा ओवरब्रिज मेंटेनेंस का भ्रष्टाचार भी था उजागर
गौरतलब है कि हाल ही में मोवा ओवरब्रिज के मेंटेनेंस में भी भ्रष्टाचार सामने आया था। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद सरकार की किरकिरी हुई और आनन-फानन में दोबारा मेंटेनेंस कराया गया। अब राजधानी की इस नई सड़क में भ्रष्टाचार की तस्वीर सामने आ रही है।

जनता के सवाल
सवाल उठता है कि सरकार गुणवत्ता से समझौता न करने का दावा करती है, लेकिन आए दिन सड़क निर्माण में अनियमितता और भ्रष्टाचार की खबरें सामने आती हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क निर्माण में कितनी गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *