
लखनऊ में घरेलू विवाद ने ली जान, पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
लखनऊ, 18 फरवरी 2025 – राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आनंदपुर गांव के मजरा हुलासखेड़ा में सोमवार देर रात घरेलू विवाद के दौरान 30 वर्षीय कंचन की उसके ही पति ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। चीख-पुकार के बावजूद पति का दिल नहीं पसीजा और वह बेरहमी से वार करता रहा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है।
12 साल पहले हुई थी शादी, विवाद बना मौत की वजह
हत्यारोपित राजकुमार, जो हुलासखेड़ा का रहने वाला किसान है, की शादी 12 साल पहले कंचन से हुई थी। सोमवार रात किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़ गया। गुस्से में आकर राजकुमार ने लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए। कंचन चीखती रही, लेकिन आरोपी ने रहम नहीं दिखाया। जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक राजकुमार भाग चुका था। घायल कंचन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ऐक्शन में आई और जांच-पड़ताल शुरू की। मंगलवार सुबह फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।
NGV PRAKASH NEWS


