
पुलिसकर्मी के झांसे में आई युवती, 7 साल तक बनी शोषण का शिकार
कोरबा 19 फरवरी 25.
आज के जमाने में आंख मूंदकर भरोसा करना कभी-कभी बेहद महंगा पड़ जाता है। कोरबा जिले की एक युवती के साथ ऐसा ही हुआ, जब मोबाइल पर एक पुलिस आरक्षी से संपर्क उसकी जिंदगी का जंजाल बन गया। विवाह का सपना दिखाकर पिछले सात वर्षों से पुलिसकर्मी उसकी इज्जत से खेलता रहा। जब युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया, तो पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
सात साल से चल रहा था अत्याचार
मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना की शुरुआत 2017 में हुई थी। सात साल के लंबे दौर में पीड़िता पुलिसकर्मी सुरेश मणि के अत्याचारों का शिकार होती रही। पीड़िता ने बताया कि मोबाइल पर बातचीत के बाद दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा। पहले से विवाहित पुलिसकर्मी ने इस जानकारी को छुपाकर विवाह का वादा किया और उसके साथ अवैध संबंध बनाए।
पुलिसकर्मी और पत्नी ने मिलकर की मारपीट
पीड़िता के अनुसार, वर्तमान में मोरगा पुलिस चौकी में पदस्थ सुरेश मणि ने न केवल उसका शारीरिक शोषण किया बल्कि उसके साथ मारपीट भी करता रहा। उसने कई बार स्थानीय पुलिस थानों में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंची पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले मोरगा बस स्टैंड में सुरेश मणि और उसकी पत्नी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे वक्षस्थल और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
क्या मिलेगा पीड़िता को न्याय?
पीड़िता अब चाहती है कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इससे पहले भी कोरबा जिले में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा है। महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश हैं, ऐसे में देखना होगा कि इस गंभीर शिकायत पर प्रशासन कितनी जल्दी संज्ञान लेता है।
NGV PRAKASH NEWS

